प्रॉपर्टी घोटाला: लालू की बेटी और दामाद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजी नोटिस
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/800x480_1471ef1d6c851bab794a5667531ec240.jpg)
नई दिल्ली. राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार कि मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ईडी विभाग और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन पर शिकंजा कस्ते हुए नोटिस भेजा है. बुधवार को आय से अधिक प्रॉपर्टी के मामले में डिपार्टमेंट ने मीसा भारती और उनके पीटीआई शैलेश को नोटिस भेजा है. बता दे कि मंगलवार को ही ईडी ने मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी ने खाया जहर हॉस्पिटल में हुई… मचा हडकंप, पुरे देश में शोक की लहर…
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश अग्रवाल को फर्जी कंपनियों के जरिए 8 हजार करोड़ का घोटाला करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इन दिनों लालू परिवार के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. इन्कम टेक्स के छापों के बाद लालू के 750 करोड़ की लागत से बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल के निर्माण कार्य पर केंद्र सरकार ने पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए रोक लगा दी है. इस मॉल को सुशील मोदी ने लालू की बेनामी संपत्ति बताया था.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को ऐसी बड़ी चोट, देश में मची खलबली…
गौरतलब है कि 15 मई को केंद्र ने पत्र जारी कर बिहार सरकार को आदेश दिया कि वह तुरंत मॉल के निर्माण के काम पर रोक लगाए.बता दें कि लालू प्रसाद और उनके परिवार वालों के निर्माणाधीन मॉल को लेकर सुशील मोदी ने कई खुलासे किए थे. मोदी का आरोप था कि यह संपत्ति लालू यादव की बेनामी है. इसका निर्माण पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन करते हुए किया जा रहा है.