केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो लड़कियां एक प्रोफेसर की भद्दी टिप्पणी के विरोध में फेसबुक पर टॉपलेस हो गईं. आरोप है कि एक प्रोफेसर ने फीमेल स्टूडेंट्स के ब्रेस्ट की तुलना तरबूज से की थी. जिससे सोशल मीडिया पर उनका विरोध हो रहा था, लेकिन दो लड़कियों ने इसका विरोध करते हुए अपनी टॉपलेस तस्वीर फेसबुक पर शेयर कर दी.
हालांकि फेसबुक ने उनकी तस्वीरों के वापस ले लिया है और उन लड़कियों का अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है. बता दें कि इस अभियन की पहले भी काफी चर्चा हो चुकी है और लोग इस अभियान को लेकर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों रिस्पॉन्स दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कोचिकोड के एक कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा था कि कॉलेज में लड़कियां अपने ब्रेस्ट हिजाब से नहीं छुपाती है, बल्कि इसे लाल तरबूत के एक टुकड़े की तरह दिखाती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोफेसर ने कहा है कि ‘मैं एक कॉलेज का शिक्षक हूं, जहां 80 फीसदी लड़कियां हैं और उसमें से अधिकतर मुस्लिम है. वो लड़कियां धार्मिक परंपरा के आधार पर कपड़े नहीं पहनती है. वो अपने ब्रेस्ट को हिजाब से नहीं ढकती है, बल्कि इसे लाल तरबूत के टुकड़े की तरह दिखाती है.’
टॉपलेस तस्वीर फेसबुक पर डालने वाले लड़की का कहना है कि ‘ये आपकी इच्छा है. महिलाओं को वो कपड़े पहनने का अधिकार है, जो वो पसंद करती है. उन्होंने ये भी सवाल खड़ा किया थि कब हमारा समाज महिलाओं को निशाने पर लेना बंद करेगा?