अन्तर्राष्ट्रीय

प्रोफेसर ने स्‍टूडेंट्स के सामने रखी अजीबोगरीब शर्त

Toxic-Alcohol-kills-12-people-in-Pakएजेंसी/ नई दिल्ली. चीन के एक शहर में स्थित कॉलेज में प्रोफेसर ने छात्रों के सामने चौंकाने वाला प्रस्‍ताव रखा। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर ने छात्रों को देसी शराब पीने के लिए कहा। प्रोफेसर ने एक पूरा ग्‍लास देसी शराब पीने वाले छात्र को पूरे अंक देने की बात की।

प्रोफेसर ने कहा कि जो स्‍टूडेंट एक ग्‍लास देसी शराब पिएगा उसे वे पूरे सौ अंक देंगे। इसके अलावा आधा ग्‍लास शराब पीने वाले स्‍टूडेंट को दस नंबर कम दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, एक घूंट पीने वाले छात्र-छात्राओं को भी 60 अंक दिए जाने की बात की गई।

प्रोफेसर ने बताया कि इन सभी छात्रों ने सेल्‍स से संबंधित पढ़ाई की है। चूंकि, सेल्‍स की पढ़ाई में प्रेक्टिल ज्‍यादा अहम है इसलिए यह जरूरी है कि छात्रों से भी प्रेक्टिल ही कराया जाए। यह उन्‍हें भविष्‍य में बहुत मदद करेगा।

कॉलेज परिसर में इस घटना के सामने आने के बाद प्रोफेसर को सस्‍पेंड कर दिया गया है। परीक्षा शुरु होते ही सभी टीचर्स छात्रों को ज्‍यादा से ज्‍यादा पढ़ने के लिए कहते हैं, जिससे वे अच्‍छे अंकों से पास हो पाएं।

 

Related Articles

Back to top button