स्पोर्ट्स
प्रो कुश्ती लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं पाकिस्तानी पहलवान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/azhar-hussain.4-1446959938.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
पीडब्ल्यूएल के आयोजकों ने जानकारी दी है कि राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रह चुके अजहर हुसैन पाकिस्तान के उन चार पहलवानों में शामिल हैं, जो भारत में होने वाली प्रो कुश्ती लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं।
![azhar-hussain.4-1446959938](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/azhar-hussain.4-1446959938-300x214.jpg)
आपको बता दें कि हुसैन 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों की 57 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक विजेता हैं। उनके साथ ही कमर अब्बास, मोहम्मद इनाम और असद बट ने भी पीडब्ल्यूएल को लिखकर खेलने की इच्छा जाहिर की है।
हुसैन ने राष्ट्रमंडल खेल-2010 में ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में भी रजत पदक हासिल किया था, जबकि फ्री स्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने में सफल रहे थे, जो पाकिस्तान के कुश्ती इतिहास में बीते 40 वर्षो का पहला स्वर्ण पदक था।
इनाम राष्ट्रमंडल खेल-2010 में ही 86 किलोग्राम भारवर्ग में चैम्पियन रहे थे, जबकि अब्बास पिछले वर्ष रजत पदक विजेता रहे और युवा पहलवान बट ने बीच एशियन खेलों में कांस्य पदक जीता है।