स्पोर्ट्स

प्रो रेसलिंग लीग: शुरू हुआ कुश्ती का महा-मुकाबला, कोहली और रोहित के जुड़ने से बढ़ी रौनक

Untitled-1449763342दिल्ली के केडी जाधव रेसलिंग स्टेडियम में गुरूवार से पहली प्रो रेसलिंग लीग की शुरूआत हो रही है। भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली भी इस कुश्ती लीग से जुड़ गए हैं और बेंगलुरु योद्धाज फ्रेंचाइजी के सह-मालिक बन गए हैं। लीग के पहले दिन पंजाब रॉयल्स और रेवान्ट्स गरुड़ टीमों के बीच मुकाबले होने हैं।

इससे पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इस लीग से जुड़ चुके हैं और प्रो रेसलिंग की यूपी वॉरियर्स टीम के सह मालिक हैं। लेकिन लीग के शुरू होने से ठीक पहले ओलिंपिक पदक विजेता और स्टार रेसलर सुशील कुमार के इस लीग से बाहर हो जाने से प्रशंसको के बीच निराशा का माहौल है।

हालांकि लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेशवर दत्त, 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरसिंह पंचम यादव, गीता और बबीता फोगाट जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से इस लीग की रौनक बढी है। इन सबके अलावा इस लीग में तीन बार की अमेरिकी वर्ल्ड चैंपियन एडेलिन ग्रे, यूक्रेन की वर्ल्ड चैंपियन ओकसाना हरहेल, जॉर्जिया के वर्ल्ड चैंपियन ब्लादिमिर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी कुश्ती के चाहने वालों के लिए इस लीग का मुख्य आकर्षण है।

प्रो रेसलिंग लीग में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु और मुंबई की टीमें हिस्सा ले रही हैं। 15 करोड़ की इनामी राशि वाली इस लीग की विजेता टीम को 3 करोड़ रुपए की बड़ी रकम हासिल होगी। 10 से 27 दिसंबर तक चलने वाली इस लीग के पहले दिन पंजाब की ओर से गीता फोगाट, प्रियंका फोगाट और मौसम खत्री जैसे कुश्ती के जाने-माने नाम अपना दम दिखाएंगे जबकि मुंबई गरुड़ की ओर से रितु फोगाट और अमित धनकड़ जैसे नामों के साथ दोनों ही टीमों के कुछ मशहूर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस लीग को चमकाने में अपना रोल अदा करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button