अजब-गजब
प्लास्टिक के ड्रम में मिली 3 सिर कटी लाश, इलाके में मचा हडकंप
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/sakshipost-hindi_2018-12_33e06c9c-f502-42ee-b0d9-b98bc0c3ad01_Dead_Body.jpg)
भिवानी : हरियाणा के भिवानी जिले में शुक्रवार को एक नहर के करीब प्लास्टिक के ड्रम से तीन सिर कटे शव बरामद किए गए। तीनों शव यहां से लगभग 300 किलोमीटर दूर भिवानी-रोहतक हाईवे के किनारे भिवानी के खरक गांव के पास मिले।पुलिस अधिकारी प्रेम सिंह ने कहा कि पीड़ितों में 10-12 साल की एक लड़की और एक छोटा बच्चा शामिल है।
उन्होंने मीडिया को बताया कि शवों को छोटे हिस्सों में काट दिया गया था जिसके कारण उनकी पहचान करने में मुश्किलें पेश आ रही हैं।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, तीनों शवों के सिर गायब हैं।