अन्तर्राष्ट्रीय

प्लास्टिक के बैग में बंद मिली नवजात बच्ची, अमेरिकी पुलिस ने नाम दिया- ‘इंडिया’

अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की पुलिस ने जंगल में मिली नवजात बच्ची ‘बेबी इंडिया’ का एक वीडियो जारी किया है। ‘बेबी इंडिया’ पुलिस को प्लास्टिक के ग्रासरी बैग के अंदर पैक मिली थी। फोरसिथ काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने मंगलवार को यह वीडियो फुटेज इस उम्मीद के साथ जारी किया कि शायद कोई व्यक्ति आकर इस बच्ची की पहचान कर सके। यह बच्ची 6 जून को अटलांटा से 64 किलोमीटर दूर कुमिंग में मिली थी। शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि वह इस मामले की तेजी से जांच कर रहे हैं ताकि बेबी इंडिया को लेकर कोई सुराग मिल सके। हालांकि अभी तक हमें इस बच्ची की पहचान को लेकर पूरे देशभर से कोई टिप या सुराग नहीं मिला है।

हमने इस उम्मीद में यह फुटेज जारी किया है ताकि बेबी इंडिया की पहचान को लेकर कोई विश्वसनीय जानकारी मिल सके। वीडियो में एक अधिकारी को प्लास्टिक का बैग खोलते देखा जा सकता है जिसके अंदर बंद बच्ची लगातार रोएं जा रही थी।

नवजात बच्ची का गर्भनाल भी जुड़ा हुआ था। अधिकारियों ने इसे भारत नाम दिया है। अधिकारियों के अनुसार, बेबी इंडिया अब ठीक है और जॉर्जिया के परिवार और बाल सेवा विभाग की देखरेख में है।

Related Articles

Back to top button