स्पोर्ट्स

प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत करने उतरेगा हैदराबाद

hyderabadहैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद सोमवार को आईपीएल आठ में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जब मुकाबले के लिये उतरेगी तो उसका लक्ष्य बिना किसी उलटफेर का शिकार हुए प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करने का होगा। हैदराबाद शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को छह रन से हराकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया जिसके साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी दावेदारी भी मजबूत हो गयी है। हालांकि मुंबई इंडियंस भी समान स्थिति में है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह पांचवें नंबर पर है, ऐसे में हैदराबाद पंजाब को हराकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। जबकि गत उपविजेता पंजाब की हालत इस बार बहुत खराब है। पंजाब ने 11 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है और वह आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में सबसे निचले पायदान पर है। हैदराबाद अपने विजयी क्रम को जारी रखने के इरादे से उतरेगा। हैदराबाद ने पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वह बढे हुए आत्मविश्वास के साथ ही पंजाब की चुनौती पर काबू पाने उतरेगा। हैदराबाद ने दिल्ली को हराने से पहले राजस्थान रॉयल्स को चौंकाया।वहीं बदतर हालत में चल रही पंजाब सोमवार को आत्मसम्मान के लिए खेलेगी। पंजाब ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को कड़ी चुनौती दी थी। यहां भी पंजाब का लक्ष्य उलटफेर कर हैदराबाद का गेम बिगाडने का होगा। हालांकि हैदराबाद के लिए राहत की बात यह है कि उसके और पंजाब के बीच 27 अप्रैल को हुए मुकाबले में हैदराबाद ने 20 रन से जीत दर्ज की थी।

Related Articles

Back to top button