अन्तर्राष्ट्रीय
प्लेन में बम होने की खबर से मचा हड़कंप
नई दिल्ली: दुबई से मनीला जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना पर आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, एक महिला ने फ्लाइट में बम होने की सूचना दी थी, जिसके बाद करीब 2 घंटे तक जांच चली, लेकिन कुछ नहीं मिला। प्लेन करीब 12 घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर ही रुका रहा। वहीं, गलत सूचना देनी वाली महिला को पूछताछ के लिए नई दिल्ली स्थित फिलीपींस के दूतावास में रोका गया है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, मामला तड़के करीब 4.30 बजे का है। सीबू पेसेफिक फ्लाइट 5जे 7945 दुबई से मनीला की उड़ान पर थी कि तभी फ्लाइट में बम होने की जानकारी आई। इससे आपातकालीन लैंडिग कराकर फ्लाइट को खाली कराया गया, लेकिन जांच के बाद सूचना गलत पाई गई। इसके उपरांत फ्लाइट को दोपहर बाद 4.35 बजे पर टेक ऑफ करने की इजाजत दी गई।