प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को
नई दिल्ली: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अंततराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतने का कमाल किया है. शाकिब ने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था. उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.
उन्होंने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे पर बांग्लादेश की तीन विकेट से जीत में नाबाद 96 रन बनाए थे. टी20आई में शाकिब हसन ने सात की इकॉनमी रेट से तीन विकेट लिए थे. वह नवीनतम ICC T20 रैंकिंग में शीर्ष ऑलराउंडर भी हैं.
शाकिब ने ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और वेस्टइंडीज को हेडन वॉल्श जूनियर को पछाड़कर प्लेअर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता. शाकिब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने आखिरी मैच में कंगारू टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था, लेकिन चौथे मैच में उनको एक ही ओवर में पांच छक्के पड़े थे.