राष्ट्रीय
प.बंगाल: दार्जिलिंग में बेकाबू हुआ GJM का आंदोलन, बुलाई गई सेना

पश्चिम बंगाल के पर्वतीय शहर दार्जिलिंग में बृहस्पतिवार को स्कूलों में बांग्ला भाषा को कथित रूप से थोपे जाने का विरोध कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थक पुलिस से भिड़ गए। उन्होंने पुलिस वालों पर पथराव किया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस भिड़ंत के समय ममता बनर्जी सरकार शहर में ही मौजूद थी।
ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
मोर्चा समर्थकों ने शहर में धरना दिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लगाए। मोर्चा की रैली और पुलिस के साथ उसके टकराव की वजह से मशहूर माल इलाके के अलावा कई इलाकों में दुकानें बंद हो गईं। ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ाने की वजह से पर्यटकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।