राज्य
प. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष बोले : पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो ऊपर से छह इंच कम कर देंगे
दस्तक टाइम्स एजेंसी/बीरभूम: पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो उसे ऊपर से छह इंच छोटा कर दिया जाएगा। यह बात बीरभूम में बीजेपी अध्यक्ष ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उग्र भीड़ ने की बसों में तोड़फोड़
दरअसल, सोमवार को बीरभूम में हंगामे के बाद पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बता दें कि मालदा की घटना के बाद से पुलिस काफी सतर्क हो गई है और बीरभूम में पुलिस ने भीड़ पर तुरंत कार्रवाई की।