राष्ट्रीय
प.बंगाल में फिर भड़की गोरखालैंड की आग, हिंसक झड़पों में GJM के कई आंदोलनकारी और पुलिसकर्मी घायल
पश्चिम बंगाल के जयगांव में जीजेएम समर्थक और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई है। पुलिस ने आंदोलनकारियों से निपटने के लिए रबर की बुलेट और आंसू गैस के गोले दागे। हिंसक झड़प में कई पुलिसवाले और आंदोलनकारी घायल हो गए।
आपको बता देंं कि अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर लोग आंदोलन कर रहे हैं। जिसमें आये दिन पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प होती है। कल भी जीजेएम के कार्यकर्ताओं ने सुकना में खुकरी आंदोलन शुरू किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी और एक आंदोलनकारी घायल हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में गोरखालैंड की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन में जून से अबतक 9 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। गोरखालैंड को अलग राज्य बनाने की मांग पर अड़े जीजेएम नेतृ्त्व ने कहा कि राज्य में स्थिति इतनी बद्तर होने के बाद भी केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठी है। इसी के चलते जीजेएम ने इस आंदोलन को अगस्त में दिल्ली ले जाने का फैसला किया है।
बता दें कि गोरखालैंड आंदोलन समन्वय समिति 1 अगस्त को दिल्ली में एक बैठक करेगी। दिल्ली जाने का ये फैसला जीजेएम समर्थक आशिष तमंग की मौत को लेकर किया गया था। जीजेएम के कार्यकर्ता लंबे समय से अलग गोरखालैंड की मांग कर रहे हैं। बीते दो महीनें से यह मांग तेज हो गई है। जिसके बाद सीएम ममता बनर्जी ने इस मामले में कहा कि वह राज्य का बंटावारा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगी।