प. बंगाल में मोदी की किसान कल्याण रैली आज, सफलता का बनेगा इतिहास
![प. बंगाल में मोदी की किसान कल्याण रैली आज, सफलता का बनेगा इतिहास](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/pm-modi-3.png)
![प. बंगाल में मोदी की किसान कल्याण रैली आज, सफलता का बनेगा इतिहास](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/pm-modi-3.png)
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मेदिनीपुर में पीएम की इस रैली से साफ है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी बंगाल को प्राथमिक राज्यों की सूची में रख रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफे के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री के अभिनंदन के लिए उक्त रैली का आयोजन किया गया है।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने दावा किया कि मेदिनीपुर में मोदी की रैली सफलता का इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह पुरुलिया में अमित शाह की रैली के बाद तृणमूल कांग्रेस की जवाबी रैली फ्लाप हुई थी। अब मोदी की इस रैली के बाद 21 जुलाई को प्रस्तावित तृणमूल कांग्रेस की रैली का भी वैसा ही हश्र होगा।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को सुबह विशेष विमान से मेदिनीपुर के नजदीक कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर के जरिए सभा स्थल जाएंगे। रैली के बाद मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
सियासी दलों में पोस्टर वार
मोदी के बंगाल दौरे के मद्देनजर यहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने मेदिनीपुर इलाके को ममता बनर्जी के पोस्टरों से पाटना शुरू कर दिया है जहां सोमवार को मोदी की सभा होनी है।