फंदे से झूल गई चार बच्चों की मां, अवैध संबंधों के आरोपों बाद
एजेन्सी/मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक दलित महिला को पंचायत और समाज के अत्याचारों के कारण जान देने पर मजबूर होना पड़ा। खुद पर लगाए गए अवैध संबंधों के आरोपों के बाद महिला ने घर के पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार टीकमगढ़ जिले के बजरूआ खारी गांव निवासी चार बच्चों की मां 36 साल की लक्ष्मी पाल (बदला हुआ नाम) पर गांव की पंचायत ने एक दलित युवक से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था।
पंचायत ने फरमान सुनाया कि सजा के तौर पर महिला के पति राकेश को पंचायत सदस्यों को शराब की दावत देनी होगी। पंचायत के इस फरमान के बाद महिला ने ये खतरनाक कदम उठाया।
पंचायत ने महिला पर लगे आरोप के बाद उसे अनोखी सजा सुनाते हुए पूरे परिवार पर पांच हजार रुपये का जुर्माना, सभी का गंगा में स्नान और गांव के तीस लोगों को शराब की दावत देने का आदेश दिया जिससे उसके पापों का प्रायश्चित हो सके।लक्ष्मी को पंचायत ने अलग से एक और सुजा सुनाते हुए गांव से 12 किलोमीटर दूर स्थित कुंडेश्वर शिवा मंदिर के पूरे रास्ते पर काम करने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार यह सारा वाक्या तब शुरू हुआ जब गांव के कुछ लोगों ने लक्ष्मी पर उसके पति राकेश के साथ काम करने वाले दूसरे गांव के दलित युवक से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया।
इसी वजह से एक पखवाड़े पहले ही लक्ष्मी और उसके परिवार को दूसरे गांव में होने वाली धनिराम पाल के घर पर हुई शादी में भी नहीं बुलाया गया। क्योंकि ग्रामीणों का विश्वास था कि अवैध संबंधों के चलते महिला दागी हो गई है।
इससे अपमानित लक्ष्मी के परिवार ने पहले यह मामला पाल बिरादरी के वरिष्ठ लोगों के सामने उठाया, वहां बात न बनने पर सोमवार को बिरादरी की पंचायत में इस मुद्दे को रखा गया। जहां उल्टे महिला के परिवार को ही सजा सुना दी गई।