फंदे से लटकती मिली युवती
लखनऊ। तालकटोरा क्षेत्र में एक युवती का शव फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने युवती का शव फंदे से लटकता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवती अवसाद ग्रस्त थी। बाजारखाला खजुआ निवासी राकेश सोनकर फलों का ठेला लगाते हैं। राकेश सोनकर ने बताया कि पुत्री तोषी (20) बचपन से ही अपने मामा के घर तालकटोरा सपना कालोनी में रहती थी। पीड़ित के अनुसार बुधवार की शाम को घर में सभी परिजन मौजूद थी। इसी दौरान वह घर के तीसरी मंजिल के बरामदे में पहुंच गई, जहां छत पर लगे कुण्डे के सहारे युवती ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। काफी देर तक तोषी के न लौटने पर परिजन उसे ढूंढते हुए तीसरी मंजिल पर पहुचें थे, जहां उन्होंने देखा कि उसका शव दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि कुछ दिनांे से तोषी मानसिक रूप से परेशान थी, जिसका उपचार भी चल रहा था।