जीवनशैली

फटी एड़ियों से तुरंत छुटकारा दिलाएगा ये उपाय

सर्दियों के दिन आते ही लोग अपने रूखी त्वचा और फटी एड़ियों से परेशान हो जाते हैं| फटी एड़ियाँ ना सिर्फ दिखने में खराब लगती हैं बल्कि दर्द भी बहुत करती हैं और कभी-कभी तो फटी एड़ियों के दरारों से ब्लड भी आने लगता हैं| ऐसे में आज हम आपको फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए एक उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आप बड़ी आसानी से अपने घर पर कर सकते हैं|

फटी एड़ियों से तुरंत छुटकारा दिलाएगा ये उपायपहला स्टेप
सबसे पहले एक बाउल ले अब इसके अंदर ऑयल और चीनी डालकर अच्छे से मिला ले, यह एक प्रकार का स्क्रब हैं|

दूसरा स्टेप
मोमबत्ती के छोटे-छोटे टुकड़े कर ले अब एक बाउल में एक चम्मच तेल ले और थोड़ा सा मोमबत्ती डाल कर इसे उबलते हूए पानी के ऊपर रख दे, कुछ ही देर में मोमबत्ती जम जाएगा और इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख ले| दरअसल यह मॉइश्चराइजर का कम करेगा|

तीसरा स्टेप
अब एक टब में हल्का गुनगुना पानी ले और इसके अंदर बेकिंग सोडा और नमक डालकर अच्छे से मिला ले| अब इस पानी में 15 मिनट तक अपने पैरों को डुबो कर रख दे| 15 मिनट के बाद आप पैरो को पानी से बाहर निकाल कर तौलिये से अच्छे से पोछ ले और अब आप अपने एड़ियों ऑयल और चीनी से बने स्क्रब को लगा लीजिये|

स्क्रब करने के बाद आप अपने पैरों को अच्छे से धो ले और साफ पानी से धो ले| अब अपने एड़ियों के ऊपर मॉइश्चराइजर लगा ले और मोजे पहन कर सो जाए ताकि आपके पैरों का मॉइश्चराइजर बरकरार रहे| इसे आप हफ्ते में एक बार जरूर करे क्योंकि ऐसा करने से आपकी एड़ियाँ फटना बंद हो जाएगी|

Related Articles

Back to top button