राज्यराष्ट्रीय

फतेहपुर में भाजपा सांसद पर हमला,  5 घायल

niranjan jyotiबांदा । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। शनिवार की रात भाजपा सांसद निरंजन ज्योति के ऊपर पार्टी के ही पदाधिकारी ने हवाई फायर कर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाल कौशल किशोर यादव ने बताया  ‘‘भाजपा सांसद निरंजन ज्योति शनिवार की रात सिविल लाइन इलाके में एक परिवार के निजी कार्यक्रम में शिरकत कर जैसे ही वापस लौटीं कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला मंत्री भानु पटेल उन्हें रोक कर अपशब्द कहने लगा। उनके सुरक्षाकर्मी के विरोध करने पर उसकी सरकारी रायफल खींचने की कोशिश की गई और हवाई फायर किए गए।’’ पुलिस ने बताया कि सांसद की तहरीर पर भानु और उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा-286  393  332  5०6 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है और भानु की तहरीर पर सांसद के सहयोगी बिटान निषाद के खिलाफ धारा-394 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार  इस घटना में गनर  सिक्की  डॉ. बदन सिंह  कुलदीप सहित पांच लोग घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button