करिअर

फरवरी में इन विभागों में निकली हजारों भर्ती, क्या आपने किया आवेदन

फरवरी के बाद मार्च शुरू हो गया है. फरवरी का महीना सरकारी नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा रहा. इस महीने कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली और कई ऐसी भर्तियां हैं, जिनके लिए आप अभी भी आवेदन कर सकते हैं. हम आपको उन भर्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं.

महाराष्ट्र सरकार ने वेब पोर्टल पवित्र के जरिए टीचर भर्ती की जानकारी दी है. इस भर्ती के माध्यम से 10 हजार से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती में प्राइमेरी, सेकेंडरी और हाई सेकेंडरी सेक्शन के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 5152 टीचर्स का चयन जिला परिषद, 563 टीचर्स का चयन निगम कॉर्पोरेशन, 261 टीचर्स का चयन निगम काउंसिल, 261 टीचर्स का चयन प्राइवेट प्राइमेरी और 3764 टीचर्स का चयन सेकेंडरी स्कूल के लिए किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी.

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 4103 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च कर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती में असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 10 फीसदी सीटों पर आरक्षण दिया जाएगा. इसमें पेस्केल में 9300 से लेकर 29950 रुपये तक का क्राइटेरिया शामिल है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी.

भारतीय रेलवे ने 35277 एनटीपीस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं. इसमें अंडरग्रेजुएट्स के लिए 10628 पद आरक्षित हैं और ग्रेजुएट्स पद के लिए 24,649 पद आरक्षित हैं. वहीं इन पदों के लिए 18 साल से 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और पीईटी के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से 104 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. वहीं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं. इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

भारतीय नौसेना में 554 ट्रेड्समैन मेट के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है. इस भर्ती में 18 साल से 25 साल तक के वो उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की हो. इन पदों के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 205 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और एससी-एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए फीस का भुगतान नहीं करना होगा

Related Articles

Back to top button