देहरादून में फर्जी एग्रीमेंट कर साढ़े 10 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। एसआइटी ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहरादून: रायपुर में एक शख्स ने जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कर साढ़े 10 लाख रुपये ठग लिए। एसआइटी ने षडयंत्र में शामिल तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह पुत्र शूरवीर सिंह निवासी श्रीकृष्ण विहार, गुजरोवाली नथुवावाला रायपुर काफी वक्त से जमीन की तलाश कर रहे थे। इस बीच उनकी मुलाकात अविनाश राय पुत्र धर्मेश्वर, धर्मेश्वर राय पुत्र सुरेन्द्र, शशी देवी पत्नी धर्मेश्वर निवासी तुंतोवाला से हुई। जून 2016 में अविनाश ने बताया कि वह अपने हिस्से की जमीन बेचना चाहता है।
उसने इसके लिए एक एग्रीमेंट तैयार किया और संजय से साढ़े 10 लाख रुपये ले लिए। एग्रीमेंट की शर्त के अनुसार दिसंबर में जमीन का बैनामा किया जाना था, लेकिन अविनाश आनाकानी करने लगा।
एसआइटी प्रभारी एवं डीआइजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति ने बताया कि मामले में रायपुर थाने को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।