सोनीपत : हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने पशुपालन विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात डॉक्टर जसवंत दहिया को गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर जसवंत दहिया पर यह आरोप लगा कि उन्होंने फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी प्राप्त की है. इस मामले में जब महिला डॉक्टर रितु ने इसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग में की तो जांच में डॉक्टर दहिया को दोषी पाया गया. दहिया ने 1986 में हिसार के कृषि विश्वविद्यालय से फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर बैचलर वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने इस डिग्री के आधार पर सरकारी नौकरी भी हासिल की. सोनीपत के रहने वाले डॉ जसवंत सिंह दहिया ने 1986 में फर्जी तरीके से पहले तो शेड्यूल कास्ट का प्रमाण पत्र बनवाया और बाद में हिसार कृषि विश्वविद्यालय से बैचलर वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी की डिग्री हासिल कर ली.
इस मामले में जब महिला डॉक्टर रितु ने इसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग में की. सीएम फ्लाइंग की जांच में डॉक्टर दहिया को दोषी पाया गया. अब सोनीपत पुलिस ने सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डॉक्टर जसवंत दहिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले में सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र दिखाकर डिग्री हासिल करने के मामले में हमने चंडीगढ़ में पशुपालन विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात डॉ जसवंत दहिया को गिरफ्तार कर लिया है. डॉ. दहिया ने 1986 में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कृषि विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था.