नई दिल्ली: फर्जी डिग्री केस में अरविंद केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के मंत्री जितेंद्र तोमर के पास अपनी शिक्षा संबंधी जो सर्टीफिकेट है वह फर्जी है। इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जीतेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर हौज खास थाने ले जाया गया। खबरों के मुताबिक, तोमर को उनके दफ्तर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि कानून मंत्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अगर जीतेंद्र तोमर अब भी सहयोग नहीं करेंगे तो उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं, दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर का कहना है कि जीतेंद्र तोमर की गिरफ्तारी नहीं हुई, बल्कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
संजय सिंह ने इस पर कहा है, “जीतेंद्र तोमर का पूरा मामला कोर्ट में हैं। विश्वविद्यालय की वजह से जवाब भी दाखिल किया गया है। मोदी सरकार हमें मुकदमें और थाने से डरा रही है। जिसे हम कुछ समझते नहीं हैं। वह थाने में हमें एक बार नहीं हज़ार बार भेजें। हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रखेंगे।” बता दें कि बिहार के एक विश्वविद्यालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय बताया था कि तोमर का प्रमाण पत्र असली नहीं है और यह विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड में नहीं है। बिहार के तिलका मांझी विश्वविद्यालय के मुताबिक, प्रमाण पत्र पर जो क्रम संख्या दर्ज है, वह तोमर नहीं, बल्कि किसी और छात्र के नाम से है।