![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/07/Untitled-14-copy-28.png)
फर्जी दस्तावेजों पर सैकड़ों पासपोर्ट बनाने का गोरखधंधा
गोरखपुर : जिले में सोमवार को फर्जी दस्तावेजों के जरिए सैकड़ों पासपोर्ट बनवाए जाने का मामला सामने आया है. दस्तावेजों के जरिए गोरखपुर से सैकड़ों पासपोर्ट बनवाने का मामला सामने आने पर प्रशासन में हड़कंप मचा है. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कई दुकानों के ताले तोड़कर फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. इस मामले में अब तक पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ हो रही है.
दरअसल, गोरखपुर में शाहपुर के पास क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय है. यहां आसपास तमाम ऐसी दुकानें हैं जो ऑनलाइन फार्म भरवाने और फोटो कॉपी का काम करती हैं. दो दिन पहले जांच में पुलिस को कई दुकानों से फर्जी मार्कशीट समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे. इस दौरान प्रशासन ने यहां की 6 दुकानें सील की थी, जिसके बाद डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को गहन जांच करने के निर्देश दिए थे. सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ इस इलाके में पहुंचे और उन्होंने सील दुकानों का ताला तोड़कर तमाम फर्जी दस्तावेज और मोहर बरामद की. मोहरों में एलआईयू से लेकर सीओ एवं विभिन्न थानों के स्टैम्प भी मिले. इसके अलावा प्रशासन ने तमाम फर्जी मार्कशीट जब्त की. गौरतलब है कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से गोरखपुर के अलावा ,महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जिले के पासपोर्ट के लिए प्रक्रिया पूरी होती है.