उत्तर प्रदेशफीचर्ड
फर्जी वोटिंग को लेकर पुलिस व फर्जी वोटरों में जबरदस्त भिडंत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कौशाम्बी,उत्तर प्रदेश में शनिवार को ग्राम प्रधान पद के लिए तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। इस दौरान कई जगहों से हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के कौशाम्बी में सामने आया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान पद के लिए तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान सैनी कोतवाली के कंथुआ मतदान केन्द्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हो गया। इस बवाल के चलते पुलिस और फर्जी वोटर भिड़ गए। ए.एस.पी. ने भारी पुलिस बल के साथ लाठी चार्ज कर सभी फर्जी वोटरों को वहां से भगा दिया। पुलिस के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।