व्यापार

फल, सब्जियों और दूध के दाम 15% तक बढ़ सकते हैं.

milk_144404529877_650x425_100515050837ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के सोमवार को पांचवें दिन में प्रवेश करने के साथ ही प्रमुख उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि अगर हड़ताल आगे भी जारी रहती है, तो फल, सब्जियों और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम 15 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं. हड़ताल जारी रहने से सरकार के राजस्व में भी 36 करोड़ रुपये तक का प्रतिकूल असर पड़ा है.

ट्रक मालिकों की हड़ताल पर उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा किए गए विश्लेषण में कहा गया है, पिछले पांच दिनों से एक करोड़ से अधिक ट्रक और टैंपो के हड़ताल पर रहने से दूध, फल और सब्जियों जैसी आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की कमी होने लगी है और यदि हड़ताल जारी रहती है, तो उनके दाम 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है.

उद्योग मंडल ने कहा है कि इस हड़ताल से सरकार का 36 करोड़ रुपये का राजस्व भी प्रभावित हुआ है. ट्रांसपोर्टरों की शीर्ष संस्था ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने 1 अक्टूबर को इस हड़ताल का आह्वान किया. एआईएमटीसी देश में मौजूदा टोल प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रही है.

एआईएमटीसी का दावा है कि पिछले पांच दिनों में हड़ताल की वजह से ट्रांसपोर्टरों को 7,500 करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि सरकार को इस दौरान 50,000 करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है.

Related Articles

Back to top button