अन्तर्राष्ट्रीय

फ़िलिस्तीनी मुखर कार्यकर्ता और पत्रकार मुना अल-कुर्द और उनके भाई को इस्राईली सैनिकों ने गिरफ्तार किया

तेहरान: इस्राईली सैनिकों ने रविवार को फ़िलिस्तीनी मुखर कार्यकर्ता और पत्रकार मुना अल-कुर्द को बैतुल मुक़द्दस (यरूशलम) स्थित उनके घर से गिरफ़्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, कुछ ही घंटे के बाद उनके भाई मोहम्मद अल-कुर्द को भी इस्राईल पुलिस उठाकर ले गई।

यह दोनों ही भाई बहन पूर्वी अल-क़ुद्स के शेख़ जर्राह इलाक़े में स्थित अपने परिवार के साथ रहते हैं, जहां से ज़ायोनियों और इस्राईली सुरक्षा बलों द्वारा फ़िलिस्तीनी परिवारों को उजाड़े जाने का ख़तरा है। मुना और मोहम्मद अल-क़ुद्स में इस्राईली विस्तारवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष का प्रतीक बन गए हैं, इसलिए वे पिछले कई दिनों से ज़ायोनियों और इस्राईल पुलिस के निशाने पर थे।

फ़िलिस्तीन की न्यूज़ एजेंसी वफ़ा से बात करते हुए पत्रकार मुना के पिता नबील अल-कुर्द ने कहा कि बड़ी संख्या में इस्राईली सैनिकों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और मुना को गिरफ़्तार करने से पहले घर में जमकर उत्पात मचाया। मोहम्मद अल-कुर्द का कहना है कि एक दिन पहले ही इस्राईली सुरक्षा बलों की मौजूदी में अवैध बस्तियों में बसने वाले ज़ायोनियों ने उनके घर पर पथराव किया था।

मुना की गिरफ़्तारी से ठीक 12 घंटे पहले इस्राईली सुरक्षा बलों ने अल-जज़ीरा की पत्रकार गिवारा बुदैरी और फ़ोटोग्राफ़र नबील मज्ज़ावी को शेख़ जर्राह में होने वाले प्रदर्शनों को कवर करते हुए गिरफ़्तार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button