फाइव स्टार होटल का फूड भी होगा अब आपकी उंगलियों पर
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/नई दिल्ली: हाथ में मोबाइल और उसमें 24 घंटे चलने वाला इंटरनेट लोगों की लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। कुपड़ों की शॉपिंग से लेकर मूवी टिक्ट आदि सभी कुछ मोबाइल के जरिए ही बुक हो जाते हैं। घर बैठे ही पानी का बिल भरना हो या फिर फोन का रिचार्ज करना हो, बस मोबाइल उठाओ और चंद मिनटों में काम पूरा। इन घर के कामों के अलावा, अगर बात फूड की जाए, तो टैक्नॉलजी ने उसमें भी उतनी ही सहूलियत दी है। घर बैठे ही फूड ऑर्डर। लेकिन अगर आपका मन किसी फाइव स्टार होटल का खाना चखने का है, तो उसके लिए आपको वहां जाना ही पड़ता था। क्योंकि होम डिलीवरी की यह सर्विस अभी तक फाइव स्टार होटन प्रोवाइड नहीं करवा रहे थे। लेकिन अब इसके लिए आपको आपना मन मारने की जरूरत नहीं हैं।
जी हां, अगर आप अपने फेवरिट फाइव स्टार होटल का फूड चखने का मन है, तो उसे अब मोबाइल के जरिए भी पूरा किया जा सकता है। इसके लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस मोबाइल में एक एप डाउनलोड कर आप अपने पसंदीदा फूड का स्वाद चख सकते हैं। ‘फ्रूडल’ नाम की यह एप कम समय में आपको थ्री स्टार और फाइव स्टार होटल से गरमागर्म खाना मंगवाने की सुविधा देता है।
यही नहीं, अन्य फूड ज्वाइंट्स जहां पांच से सात मिनट की दूरी पर ही होम डिलिवरी की सुविधा देते हैं, वहीं यह एप आपको 12 किमी के अंदर की सुविधा देगा। कंपनी के मुताबिक, “बड़ी संख्या में खाना पहुंचाने वाले कर्मचारियों की मौजूदगी और एक से डेढ़ घंटे तक खाना गर्म रखने वाले खास बैग्स के कारण यह सब संभव है।”
एप के संस्थापक तन्मय गर्ग ने कहा, “कई बार आप दूर जाकर रेस्तरां में खाने की जगह अपने घर या कार्यालय में ही आराम से खाना चाहते हैं, लेकिन अब तक यह संभव नहीं था, क्योंकि ज़्यादातर फाइव स्टार होटल और बड़े रेस्तरां खाना घर या किसी अन्य जगह पहुंचाने की सुविधा नहीं देते। इसी जरूरत को देखते हुए फ्रूडल को लॉन्च किया गया है।”