व्यापार

फाक्सवैगन इंडिया का मेक्सिको को निर्यात एक लाख कारों के पार

फाक्सवैगन इंडियानयी दिल्ली। कार कंपनी फाक्सवैगन इंडिया ने कहा कि निर्यात शुरू करने के दो साल के भीतर ही उसकी कारों का मेक्सिको को निर्यात एक लाख का आंकड़ा पार कर गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फाक्सवैगन इंडिया ने मेक्सिको के लिए तैयार एक लाखवीं कार आज निर्यात की। कंपनी ने कहा, पुणे के चाकन में स्थित कारखाने द्वारा मेक्सिको को कारों का निर्यात शुरू करने के दो साल के भीतर यह उपलब्धि हासिल की गई है। कंपनी ने कहा है कि यह उपलब्धि इस बात का सूचक है कि उसकी वेंटो और पोलो कारें अमेरिका में कितनी अधिक पसंद की जा रही हैं।
फाक्सवैगन इंडिया के कार्यकारी निदेशक -लाजिस्टिक्स कार्सटेन गोरैनश ने कहा, हम पुणे में विश्वस्तरीय कारें बना रहे हैं। इससे हमारे इन उत्पादों की विश्व बाजार में उंची मांग है। मैक्सिको को 1,00,000 कारों का निर्यात इसका सबूत है। उन्होंने कहा कि इससे अन्य देशों में भी इन वाहनों के निर्यात की संभावना बढी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का मुख्य ध्यान भारत में घरेलू बाजार पर ही है पर यहां से निर्यात का निर्णय कर हमने अपने भारतीय कारोबार और इसकी आर्थिक मजबूती का आधार विस्तत ही किया है।

Related Articles

Back to top button