अपराधलखनऊ

फायरिंग के विरोध में एलयू में छात्रों का जमकर बवाल, चलाए पत्थर

lu-vc_1477042202लखनऊ यूनिवर्सिटी के हबीबुल्लाह हॉस्टल में गुरुवार देररात हुई फायरिंग के विरोध में छात्रों ने जमकर बवाल काटा। फायरिंग करने वालों पर एक्शन न होने पर स्टूडेंट्स में जमकर गुस्सा है।

चोटिल पक्ष के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार दोपहर दो बजे से हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रशासनिक भवन के कमरों में ताले डाल दिए और प्रशासनिक भवन का कैमरा भी निकाल ले गए।

वीसी ने स्टूडेंट्स को बात करने क‌े लिए बुलाया लेकिन वे उन्हें बुलाने की जिद पर अड़े रहे और हंगामा करते रहे।

वीसी ने स्टूडेंट्स को बात करने क‌े लिए बुलाया लेकिन वे उन्हें बुलाने की जिद पर अड़े रहे और हंगामा करते रहे।

वीसी ने स्टूडेंट्स से बात की और मुख्य आरोपी अमृत म‌िश्रा को तत्काल न‌िष्कास‌ित करने का आदेश ‌द‌िया। साथ ही छात्रों को आश्वसन द‌िया क‌ि हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे और रोजाना दौरा क‌िया जाएगा।

Related Articles

Back to top button