फायरिंग रेंज में छोटा जगंल बनाने का अभिनव प्रयोग
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में एक से दस अगस्त तक पौधारोपण अभियान
उदय प्रताप कालेज के एनसीसी कैडेटों ने किया फायरिंग रेंज में पौधारोपण
वाराणसी। ’’ पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण से आगे निकलकर अब जगंल लगाने की मुहिम में तब्दील होता जा रहा है। छोटे इलाके में बेतरतीब घना पौधारोपण जगंल लगाने की मुहिम के रूप में जाना जा रहा है। इसका एक अभिनव प्रयोग उदय प्रताप कालेज स्थित 100 बटालियन के फायरिंग रेंज में किया गया। बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल बहादुर सिंह ने इस कार्ययोजना को अपने कैडेटों,एनसीसी अधिकारियों तथा पीआई स्टाफ के सहयोग से साकार कर दिखाया।’’ उपरोक्त बाते बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल नन्दा बल्लभ ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में एक से दस अगस्त तक एनसीसी निदेशालय द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के अवसर पर जानकारी के तौर पर बतायी। कर्नल बल्लभ ने आगे कहा – ‘‘ ये छोटे जंगल आगे चलकर आक्सीजन टैंक के रूप में संपूर्ण इलाके के लिए पर्यावरणीय दृष्टि से लाभदायक सिद्ध होगें।
वृहस्पतवार को उदय प्रताप कालेज स्थित फायरिंग रेंज पर डिग्री एवं इंटर के एनसीसी कैडेटों ने नीम, चितवन एवं अशोक के पौधों का रोपण किया साथ ही पूर्व में लगाये गये पौधों को पानी दिया। इस अवसर पर कैप्टन ओपी सिंह, केयर टेकर एनसीसी अधिकारी डा. मयंक सिंह, सारनाथ सिंह, सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद, सीएचएम ताजबर सिंह, जगदीश सिंह, गब्बर सिंह, हवलदार राजीव कुमार, दीवान सिंह एवं जार्ज डंग उपस्थित थे।