उत्तर प्रदेशराज्य

फास्ट वे की गाड़ी से मिले लाखों के गुलाबी नोट, इस तरह आए पकड़ में

millions-of-new-currency-found-in-fastway-car_1484295765पंजाब के कपूरथला में फास्ट वे केबल टीवी नेटवर्क की गाड़ी से लाखों के गुलाबी नोट मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाका लगाकर इतना पैसा पकड़ा। कुल राशि 14 लाख 53 हजार रुपये बताई जा रही है, जिसे आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। वहीं, पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर और फास्ट वे के कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के कपूरथला में पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। 

चुनाव में पैसे यूज किए जाने की आशंका

नाका चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद लगाया गया था, जिस पर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान फास्ट वे की गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें एक बाक्स मिला। जिसे खोलकर देखा गया तो भारी मात्रा में नई करंसी पाई गई।
दोनों कर्मचारी इस करंसी के बारे में बता नहीं पाए। बता दें कि फास्ट वे कंपनी का नाम बादल परिवार से जुड़े होने का मामला काफी चर्चा में रहा है। इसलिए यह पैसा चुनाव में इस्तेमाल किए जाने की आशंका भी जाहिर की जा रही है।
 

Related Articles

Back to top button