फिनलैंड में सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री का ऐलान, मिलेगी तीन दिन की छुट्टी, करना पड़ेगा सिर्फ छ: घंटे काम
नई दिल्ली : फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मरीन इस बार नए प्रस्ताव के कारण वे सुर्खियों में हैं। सना मरीन ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है, इस प्रस्ताव के मुताबिक बाद फिनलैंड के लोगों को हफ्ते में 4 दिन केवल 6 घंटे ही काम करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्हें 3 दिन की छुट्टी भी मिलेगी। इससे पहले सना मरीन 34 साल की उम्र में फिनलैंड की प्रधानमंत्री बनने का एक नया रिकॉर्ड बनाया था। नए कानून पर सना मरीन का कहना है कि इस कानून के लागू होने के बाद लोग अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकेंगे। सना ने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों को अपने परिवार, चाहने वालों और अपने शौक या जिंदगी के अन्य मानकों, जैसे सांस्कृतिक के लिए अधिक समय मिलना चाहिए।
प्रधानमंत्री सना मरीन द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव का उद्देश्य कर्मचारियों की उत्पादकता में सुधार करना है। सना मरीन के इस प्रस्ताव की वामपंथी गठबंधन के नेता और शिक्षा मंत्री ली एंडरसन ने प्रशंसा की। सना मरीन ने कहा कि यह आवश्यक है कि फिनलैंड के लोगों को कम काम करने की अनुमति दी जाए। आमतौर पर फिनलैंड के लोग एक सप्ताह में 5 दिन, 8 घंटों के लिए काम करते हैं।