स्पोर्ट्स

फियरलेस और केयरलेस में अंतर समझें पंत : विक्रम राठौड़

नई दिल्ली : टीम इंडिया के नवनियुक्त बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने इस सीरीज में टीम इंडिया में अपना कामकाज संभाल लिया है। इन दिनों युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत पर शानदार प्रदर्शन करने का खूब दबाव है। धोनी के विकल्प के रूप में देखे जा रहे पंत को नवनियुक्त बैटिंग कोच ने आसान शब्दों में गंभीर बात समझा दी है।

पंत इन दिनों अपने बल्लेबाजी शॉट को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। राठौड़ ने सलाह दी है कि पंत फियरलेस क्रिकेट और केयरलेस क्रिकेट में अंतर को समझें। उन्होंने कहा, ‘सभी युवा खिलाडिय़ों को इस बात को समझने की जरूरत है कि फियरलेस क्रिकेट और केयरलेस क्रिकेट में अंतर होता है। टीम चाहती है वे बिना किसी डर के क्रिकेट खेलें। हम चाहते हैं कि पंत उन शॉट्स को खेलें, जो उन्हें खास बनाते हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई बल्लेबाज लापरवाह बने।’ साउथ अफ्रीका नए कप्तान ट्विन डि कॉक के नेतृत्व में उतर रही है। अफ्रीकी टीम की कोशिश एक नई शुरूआत की है, जहां वह अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर नई और बेहतर टीम बन सके। टीम में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं। टेम्बा बावुमा, बजरेन फॉर्टयूइन और एनरिक नोर्टजे को पहली बार टी-20 में टीम में जगह मिली है। सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस के साथ-साथ एडिन मार्करम, थेयुनिस डे ब्रूयन और लुंगी गिडी को टीम में नहीं चुना है। मेहमान टीम के पास हालांकि कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोडऩे के लिए काफी है। टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह भारत को कड़ी चुनौती देने का दम रखते हैं। पिछली बार दोनों टीमें टी-20 में 2018 में आमने-सामने हुईं थीं, जहां भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

Related Articles

Back to top button