
ममदोट में संदिग्धों के छिपे होने की सूचना पर तीन दिन से पुलिस, बीएसएफ, एसटीएफ का सर्च अभियान जारी है। गुरुवार को भी ममदोट स्थित चक्क सरकार जंगल का तकरीबन दो सौ पुलिसकर्मी व बीएसएफ जवानों ने चप्पा-चप्पा खंगाला। शाम चार बजे तक सर्च अभियान जारी था। किसी के पकड़े जाने की कोई खबर नहीं है। पुलिस के अधिकारी बताने को तैयार नहीं हैं कि वह किन लोगों की तलाश कर रहे हैं।
उधर, खुफिया सूत्रों के मुताबिक ममदोट में संदिग्ध छिपे हुए हैं। उन्होंने मंगलवार रात को पाक मोबाइल सिम कार्ड के जरिए पाकिस्तान में बातचीत की थी जिसे ट्रेस किया गया था। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि संदिग्ध ममदोट में छिपे हैं जो किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। फिरोजपुर को पूरी तरह सील कर चेकिंग की जा रही है।
ममदोट के जंगलों में सर्च ऑपरेशन