फिर फ्लॉप साबित हुईं Maruti की Alto, WagonR और ciaz
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री अगस्त महीने में बेहद निराशजनक रही। कंपनी की कुल बिक्री में 32.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। जबकि सबसे ज्यादा गिरावट कंपनी की सियाज, ऑल्टो और वैगन-आर में देखने को मिली । लेकिन Gypsy, Ertiga, XL6, Vitara Brezza और S-Cross ने बिक्री ने कंपनी को थोड़ी राहत जरूर दी है।
ऑल्टो,वैगन-आर और सियाज की बिक्री में जबरदस्त गिरावट
अगस्त महीने में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो और पुरानी वैगन-आर की कुल 10,123 यूनिट्स ही बेचीं, जबकि बीते साल अगस्त महीने में यह आंकड़ा 35,895 कारों की बिक्री का रहा था, ऐसे में इस बार कंपनी को 71.8 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा। वहीं कंपनी पिछले महीने कंपनी ने सिजाज की महज 1596 यूनिट्स बेचीं, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 7,002 यूनिट्स का था, जिसकी वजह से इस बार मारुति को 77.2 फीसदी का नुकसान हुआ ।
सेलेरिओ, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और नई वैगन-आर भी बिक्री भी गिरी
अगस्त महीने में कंपनी की सेलेरिओ, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और नई वैगन-आर भी बिक्री में भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई। पिछले महीने कंपनी ने इन गाड़ियों की 54,274 यूनिट्स की बिक्री कर 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की जबकि बीते साल की सामान अवधि में यह आंकड़ा 71,364 यूनिट्स का रहा था। इतना ही नहीं कंपनी की Omni और Eeco की बिक्री भी अगस्त महीने में 36.6 फीसदी गिरी है पिछले महीने कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों की सिर्फ 8,658 यूनिट्स बेचीं जबकि पिछले साल अगस्त महीने में यह आंकड़ा 13,663 यूनिट्स का रहा था यानी टोटल पैसेंजर कार सेगमेंट में मारुति को इस बार 36.1 फीसदी का घटा हुआ। लेकिन Gypsy, Ertiga, XL6, Vitara Brezza और S-Cross ने बिक्री ने कंपनी को थोड़ी राहत जरूर दी है। पिछले महीने इन गाड़ियों की 18,522 यूनिट्स बेच कर कंपनी की सेल में 3.1 फीसदी का उछाल आया। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा सिर्फ 17,971 का रहा था।