व्यापार

फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, डीलर कमीशन के इजाफे का असर

MUNICH, GERMANY - MARCH 23:  In this photo illustration a man refuels his car on March 23, 2010 in Munich, Germany.  German President Horst Koehler said higher petrol prices could help make Germans become more environmentally conscious.  (Photo Illustration by Miguel Villagran/Getty Images)

नई दिल्‍ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। इस बार डीलर कमीशन बढ़ने से पेट्रोल के दामों में 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 10 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुईं कीमतें रात 12 से लागू हो चुकी हैं।

फिर हुई बढ़त

चार दिन पहले भी बढ़ी थी पेट्रोल की कीमत लेकिन अब यह फिर बढ़ गई है। यह बढ़त इस एक सप्‍ताह में दूसरी बार हुई है। दिल्ली में अब पेट्रोल 64.72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. अभी तक यह 64.58 रुपये प्रति लीटर था।

डीजल का दाम 52.51 रुपये से बढ़कर 52.61 रुपये प्रति लीटर हो गया। इससे पहले 1 अक्टूबर को पेट्रोल कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। उस दिन डीजल के दाम 8 पैसे लीटर कम किये गए थे।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कीमत वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में भी डीजल कमीशन में बदलाव की वजह से पेट्रोल, डीजल कीमतों में संशोधन होगा।

 

 

Related Articles

Back to top button