दिल्लीराष्ट्रीय

फिर बढ़ सकती हैं स्वाति मालीवाल की मुश्किलें

स्वाति मालीवाल के खिलाफ ACB में शिकायत, पद का दुरुपयोग करने का आरोप

swati maliwaalदिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं. हाल ही में रेप पीड़िता का नाम उजागर करने पर स्वाति मालीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और अब स्वाति मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में शिकायत दर्ज हुई है. दरअसल दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव ओमेश सहगल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर ‘पद के दुरुपयोग’ का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई है. एक वरिष्ठ एसीबी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि सहगल ने शिकायत दर्ज कराई है और इसको देखा जा रहा है. इससे पहले सहगल ने उप राज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मालीवाल ने एक निजी क्लब को कारण बताओ नोटिस जारी कर पद का दुरुपयोग किया.
गौरतलब है कि जुलाई महीने में क्लब की एक महिला सदस्य ने ओमेश सहगल पर हैरासमेंट का आरोप लगाया था. महिला सदस्य के मुताबिक ओमेश सहगल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला और उसके पति को क्लब से भी सस्पेंड कर दिया गया. इस घटना के बाद महिला ने दिल्ली महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया. महिला की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग ने पंचशील क्लब को नोटिस जारी करते हुए पूछा था की महिला की शिकायत को क्लब ने लोकल कंप्लेंट समिति तक क्यों नहीं भेजा गया और शिकायत करने पर महिला और उसके पति को क्यों क्लब से ससपेंड किया गया.

Related Articles

Back to top button