मनोरंजन
फिर मुश्किलों में कॉमेडियन कपिल के शो का पहला एपिसोड, अजय देवगन ने लिया ऐसे बदला

कॉमेडी का दोगुना तड़का लगाने के लिए कपिल शर्मा एक बार फिर टीवी पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। लंबे ब्रेक के बाद कपिल शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं, लेकिन उनके शो का पहला एपिसोड ही मुश्किलों में दिख रहा है। दरअसल शो के पहले एपिसोड में आने वाले गेस्ट अजय देवगन ने उन्हें इंतजार करने के लिए कह दिया है। कपिल ने अजय से बहुत मिन्नतें की, लेकिन अजय ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि जैसे आप स्टार्स को इंतजार कराते थे आज आपको इंतजार करना पड़ेगा।

अब आप इस से पहले यह सोचें कि एक बार फिर कपिल का शो फंस गया है तो हम आपको बता दें कि कपिल के आने वाले शो का प्रमोशनल वीडियो जारी हुआ है। जिसमें कपिल अजय देवगन को शो पर आने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं, लेकिन अजय कपिल शर्मा की चुटकी ले रहे हैं।
अजय द्वारा शो में गेस्ट को इंतजार कराने को लेकर तंज कसने के बाद कपिल ने माफी मांगते हुए अजय से दोबारा शो पर आने की गुजारिश की। अपने मस्ती भरे अंदाज में कपिल ने कहा आप रेड मारने ही आ जाओ। अजय ने यहां भी मौका नहीं छोड़ते हुए कहा इनकम टैक्स की रेड उनके यहां पड़ती है जिनकी इनकम होती है।
इस वीडियो से यह बात तो साफ हो गई है कि कपिल के इस शो के पहले गेस्ट अजय देवगन होंगे। आपको बता दें, अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ 16 मार्च को रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन के लिए अजय कपिल के शो पर पहुंचेंगे।