फिर मुसीबत में फंसी राधे मां!
उज्जैन: एक के बाद एक मुश्किलों में फंस रही राधे मां की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। जानकारी के मुताबिक, अब दशनामी जूना अखाड़े ने राधे मां को आजीवन बहिष्कृत कर दिया है। पिछले दिनों उन पर बालीवुड हस्तियों समेत अन्य लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। कहा जा रहा है कि पहले इंदौर बायपास के पास अंबोदिया तिराहे पर मंडलेश्वर नगर में शिविर लगाने की चर्चा थी। अखाड़े के वरिष्ठ संत राधे मां का शिविर लगाने के पक्षधर थे। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर की लिस्ट में महायोगी पायलट बाबा के साथ उनका भी नाम था। लेकिन अब जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरिजी महाराज ने कहा कि राधे मां को पहले ही अखाड़े से बर्खास्त कर दिया गया था। अब आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरिजी महाराज ने राधे मां को आजीवन बहिष्कृत कर दिया है और सिंहस्थ मेले में मंडलेश्वर नगर में भी अब उनको जमीन नहीं दी जाएगी। महंत गिरि ने कहा कि वो किसी भी अन्य जगह पर शिविर लगाने को स्वतंत्र हैं।