उत्तर प्रदेशराज्य

फिर से मिलेगी रिटायर डॉक्टरों को नियुक्त‌ि, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी होगी पूरी

doctor-shimla-562a6956ddb08_exlstसूबे में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इनकी भर्ती का अभियान चलाया है। इसके तहत रिटायर हो चुके 65 वर्ष से कम उम्र के डॉक्टरों को फिर से नियुक्ति दी जा रही है। 

रिटायर होने के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों को सेवा विस्तार भी दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इन्हें ऐसे अस्पतालों में लगा रही है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है।

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में करीब पांच हजार डॉक्टरों के पद खाली हैं। सबसे ज्यादा कमी विशेषज्ञ डॉक्टरों की है। एमएस, एमडी, डी आर्थ, डीसीएच, डीसीपी व डीवीडी जैसे विशेषज्ञता वाले डॉक्टर जहां से भी मिल रहे हैं, उन्हें तुरंत तैनाती देने के आदेश हुए हैं। 

इन्हें मनचाही जगह पर तैनाती भी मिल रही है। इसी कड़ी में 2012 से 2016 के बीच रिटायर होने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों को पुनर्नियोजित किया गया है।

Related Articles

Back to top button