स्पोर्ट्स

फिर से शीर्ष पर पहुंचना चाहती हूं : धाविका दुति चंद

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

dcकोलकाता। लिंग विवाद से निकलकर स्पर्धा की अनुमति पा चुकीं भारतीय फर्राटा धाविका दुति चंद ने बुधवार को कहा कि उनका लक्ष्य इस समय जारी राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 55वें संस्करण में दमदार प्रदर्शन के जरिए फिर से शीर्ष धाविकाओं में शामिल होना है। दुति चंद ने कहा कि उनका लक्ष्य खेल मंत्रालय की टार्गेट ओलम्पिक पोडियम (टीओपी) योजना के लिए खुद को योग्यता सूची में पहुंचाना है। पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने शरीर में टेस्टोस्टेरोन की अत्यधिक मात्रा के कारण दुति पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन हाल ही में खेल पंचाट न्यायालय ने आईएएएफ के नियमों को निलंबित करते हुए दुति को स्पर्धाओं में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी। आईएएएफ यदि अपने इस नियम के पक्ष में सबूत देने में असफल रहता है तो इस नियम को हमेशा के लिए हटाया भी जा सकता है। दुति ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट के जरिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित करना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि मैं फिर से टीओपी योजना का हिस्सा बन पाऊंगी। पिछले वर्ष मेरे खिलाफ चले मामले के कारण मुझे इस योजना से बाहर कर दिया गया था।’’ दुति ने कहा, ‘‘मैंने हैदराबाद में स्पर्धा में हिस्सा लिया और कुछ ही दिन पहले मैं स्वर्ण जीतने में सफल रही। उससे पहले मैं एक स्पर्धा में रजत पदक भी जीतने में सफल रही। इसलिए मैं बेहद कठिन मेहनत कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि यहां और बेहतर कर पाऊंगी।’’

Related Articles

Back to top button