राज्य

फिर से शुरू हो गई इंटरनेट सेवा, डीजीपी पहुंचे हालात की जानकारी लेने

सनकी हत्यारे की करतूत के कारण ना केवल एक शख्स को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा।  अपितु उसने  पूरे शहर को भी परेशानी में डाल दिया। मामला राजसमंद का है। जहां बीते बुधवार को शंभूलाल रैगर नाम के व्यक्ति ने बंगाली मजूदर अफराजूल की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने लाइव मर्डर के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद शांति व्यवस्था और घटना के बाद  तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी।

डीजीपी करेंगे हालात की समीक्षा

लेकिन शहर में किसी भी प्रकार की अशांति देखने ​को ​नहीं मिली है इसी के चलते बीती देर रात्रि इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। वहीं हालात की जानकारी लेने के लिए राजस्थान पुलिस के डीजीपी ओपी गलहोत्रा शुक्रवार रात को राजसमंद पहुंचे। जानकारी के अनुसार गलहोत्रा जिले में स्थिति की समीक्षा करेंगे और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग भी लेंगे। राजसमंद में एतियातन अभी भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 
 

Related Articles

Back to top button