फिर से होगी माल्या की प्रॉपर्टी की नीलामी ,3 बार निलामी पर नही मिला खरीदार
नई दिल्ली l आज यानि सोमवार को भारत से भागे विजय माल्यासे कर्ज को वसूलने के लिए बैंक एक बार फिर से मुंबई के किंगफिशर हाउस और गोवा के किंगफिशर विला को नीलामी पर चढ़ा रहे हैं। किंगफिशर विला को 4 बार और किंगफिशर हाउस को 3 बार नीलाम करने की कोशिशें हुई हैं लेकिन एक भी बार कोई खरीदार नहीं मिला है।
आखिर इस नेता ने कर ही दिया बड़ा ऐलान, कहा 11 तारीख को एक बजे अखिलेश…..!
इससे पहले भी 2 बार नीलामी के लिए इस प्रॉपर्टी के दाम गिराए जा चुके हैं। किंगफिशर हाउस मुंबई के एयरपोर्ट के पास 17,000 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी है। 2012 में ठप हुए किंगफिशर एयरलाइंस के 8 बैंकों में करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया हैं। माल्या 2015 से देश से फरार है।
किंगफिशर विला को नीलाम करने की ये तीसरी कोशिश है l किंगफिशर विला की रिजर्व कीमत भी 10% कम कर 73 करोड़ के करीब रखी गई है l आज होने वाली दोनों ही नीलामी के लिए कुल कितने खरीददार सामने आये हैं अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है l