स्पोर्ट्स

फिर से हो सकता है भारत-पाक का आमना-सामना

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
indo-pak cricketनई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) का कहना है कि इस वर्ष दिसंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच पांच वनडे और दो ट्वंटी20 मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। मीडिया में आ रही रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई के नये अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा कि हम दिसंबर में पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर प्रतिबद्ध है। हालांकि उनके साथ पाकिस्तान या संयुक्त अरब अमीरात में खेलना संभव नहीं है इसलिए हम दिसंबर में उत्तर भारत में सीरीज खेलने पर विचार कर रहे है। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए हमें सरकार से अनुमति लेने की जरुरत है। सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका पालन करेंगे। रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई अधिकारियों ने सरकार के साथ बातचीत शुरु कर दी है और दिवाली के बाद इस पर फिर से बातचीत होने की संभावना है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर सीरीज की मंजूरी लेने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय से बात करेंगे।

Related Articles

Back to top button