अन्तर्राष्ट्रीय

फिलिपींस में मेलर तूफान ने मचाई तबाही 9 की मौत

phylipinceमनीला:फिलिपींस के मध्यवर्ती भाग में चक्रवाती तूफान मेलर ने जबरदस्त तबाही मचाई है और इस दौरान आई बाढ की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई और सैंकडों लोगों को घरों की छतों पर रात गुजारनी पडी । आपदा अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी । तूफान के कारण कल देर रात राजधानी मनीला में बाढ का पानी कुछ इलाकों मे घुस गया और इस कारण रेल सेवाओं और प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ। शहर में पांच लोग लापता हैँ। इस तूफान को स्थानीय लोग नोना के नाम से जानते हैं । यह तूफान राजधानी मनीला से 150 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में मिंडोरो द्वीप से जब टकराया उस समय हवाओं की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा थी । मिंडोरा के गर्वनर अलफोंसो उमाली ने रेडियो पर एक साक्षात्कार में मेलर को इस प्रांत में आए अब तक के सबसे प्रचंड तूफानों मे से एक बताया जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई ।

Related Articles

Back to top button