व्यापार

फिलिप्स भारत में लाइटिंग अनुसंधान का विस्तार करेगी

philipsनई दिल्ली (एजेंसी)। इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी फिलिप्स ने भारत में अपने प्रकाश देने वाले उत्पादों से संबंधित अनुसंधान एवं विकास कार्य को विस्तार देने की घोषणा की। फिलिप्स ने कहा कि वह एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में अपनी पूर्व शीर्ष स्थिति को फिर से पाने की कोशिश करेगी।
फिलिप्स लाइटिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक रॉनडोलाट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिलिप्स का भारत में प्रकाश देने वाले उत्पादों के 30 प्रतिशत बाजार पर नियंत्रण है। रॉनडोलाट ने कहा कि नवाचार के लिए लगातार निवेश करते रहकर फिलिप्स भारतीय प्रकाश बाजार में अपनी शीर्ष स्थिति को दोबारा हासिल कर सकता है। रॉनडोलाट ने कहा ‘फिलिप्स के लिए भारत प्रमुख बाजार है और हम भारतीय व्यवसाय एवं उपभोक्ताओं को स्थानीय तौर पर प्रासंगिक उत्पाद  उपकरण एवं सेवाएं मुहैया कराने के प्रति कटिबद्ध हैं।’ उन्होंने कहा कि फिलिप्स ने नोएडा स्थित अपने प्रकाश नवाचार केंद्र का विस्तार किया है। कंपनी अब तक नोएडा नवाचार केंद्र पर 1.5 करोड़ डॉलर निवेश कर चुकी है। नीदरलैंड की कंपनी फिलिप्स ने भारतीय बाजारों में प्रकाश के नए एलईडी उत्पाद उतारे हैं।

Related Articles

Back to top button