अन्तर्राष्ट्रीय

फिलिस्तीनियों ने लापता किशोरों को लेकर हुई गिरफ्तारी की निंदा की

isaael armyलंदन । इजराइल की सेना ने गुरुवार की शाम वेस्ट बैंक से लापता तीन किशोरों के अपहरण के संदेह में करीब 8० फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है। फिलिस्तीन ने गिरफ्तारी को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करार दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ मुताबिक अधिकारियों ने कहा है कि हमास के शीर्ष नेताओं और विधायी परिषद के सदस्यों सहित 8० फिलिस्तीनियों को वेस्ट बैंक के हेबरोन में और उसके आसपास से सेना पुलिस और शिन बेट आपरेशन ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया। फिलिस्तीन के अधिकारी ने कहा ‘‘गिरफ्तारी अभियान अन्यायपूर्ण है और सामूहिक दंड के समान है।’’ किशोरों की पहचान नफताली फ्रेंकल गिलाड शाहर (दोनों 16) और एयाल यिफ्रेच (19) के रूप में की गई है। इन सभी को अंतिम बार यरूशलम और फिलिस्तीनी दबदबे वाले हेब्रोन के बीच यहूदी बस्ती गुश एत्जिओन के इलाके में देखा गया था। ये सभी शाम की पढ़ाई के बाद अपने घरों को लौट रहे थे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि तीनों का अपहरण एक आतंकवादी संगठन ने किया और तीनों की कुशलता के लिए फिलिस्तीन के अधिकारियों को जिम्मेवार बताया। हमास के प्रवक्ता सामी अबू जोहरी ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से फिलिस्तीन के खिलाफ ‘इजरायली अपराध’ को रोकने के लिए हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। इस बीच इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी शहरों खास तौर से हेब्रोन शहर और उसके आसपास रविवार की मध्यरात्रि से बंद आयद कर दिया और इसके कुछ घंटे बाद बेथलेहम को भी बंद किया गया। तीनों की किशोरों की तलाशी में 2००० से ज्यादा सैनिकों को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button