अन्तर्राष्ट्रीय
फिलीपींस : तूफान से अब तक 3, 621 लोगों की मौत

मनीला (एजेंसी)। फिलीपींस के अधिकारियों ने समुद्री तूफान हैयान से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 3 621 बताई है। यह नया आंकड़ा संयुक्त राष्ट्र द्वारा 4 4०० लोगों के मारे जाने की पुष्टि किए जाने के बाद जारी किया गया है। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमंट काउंसिल के अध्यक्ष एडुआर्डो डेल रोसारियो ने कहा कि घायलों की संख्या बढ़ कर 12 165 हो गई है और 1 14० लोग लापता हैं। हैयान के फिलीपींस में तबाही मचाने के एक सप्ताह बाद रोसारियो ने मृतकों की गिनती में उत्पन्न हुए अवरोध को स्वीकारा है। फिलीपींस के इतिहास में हैयान तीसरा सबसे भयंकर प्राकृतिक आपदा है और 24० किलोमीटर प्रति रफ्तार से चले इस तूफान से कई प्रांतों में जानमाल का नुकसान हुआ है।