अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस भूकंप में मरने वालों की संख्या 171 हुई

888मनीला (एजेंसी)। फिलीपींस सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश के मध्य क्षेत्र में आए भूकंप से पीड़ितों के राहत एवं बचाव का काम तेजी से जारी है। इस बीच मंगलवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 171 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति की उपप्रवक्ता अबिगाली वाल्टे के हवाले से खबर दी है कि जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए सरकार हवाई और जल मार्ग का सहारा ले रही है। उन्होंने हालांकि यह भी याद दिलाया कि खास तौर से मध्य फिलीपींस प्रांत के बोहोल सहित कुछ ऐसे भी स्थान हैं जहां सड़कों व पुलों के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत दल का पहुंचना नामुमकिन है। उन्होंने कहाकि इसलिए हम जितनी तेजी हो सके वह तरीका आजमा रहे हैं। इस बीच फिलीपींस के नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल ने भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 171 तक पहुंचने की जानकारी दी है और कहा है कि 20 लोग अभी तक लापता हैं। 7.2 तीव्रता वाले भूकंप का मुख्य केंद्र बोहोल में 159  जबकि सेबु में 11 और सिक्वीजोर में एक व्यक्ति की जान गई। एजेंसी के मुताबिक  भूकंप में लगभग 375 लोग घायल हुए।

Related Articles

Back to top button