अन्तर्राष्ट्रीय
फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7
मनीला: फिलीपींस के बंटागस प्रांत में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप सुबह 4.49 बजे कैलाटगन शहर से 16 किमी दक्षिण पश्चिम में आया।
केंद्र ने आगे कहा, इसका केंद्र धरती के नीचे 116 किलोमीटर गहराई में था। केंद्र ने यह भी कहा कि इस भूकंप के आफ्टरशॉक भी महसूस किए जा सकते हैं, लेकिन इनसे किसी तरह के कोई नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं है। इस भूकंप में किसी के भी घायल या मरने की सूचना भी नहीं मिली है।
फिलीपींस में अकसर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहते हैं क्योंकि यह रिंग ऑफ फायर प्रशांत महासागर में स्थित क्षेत्र है।